BSE ने ब्रोकरों को अनधिकृत सौदों के प्रति किया आगाह

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 03:29 PM (IST)

मुंबईः प्रमुख शेयर बाजार बंबई स्टाक एक्सचेंज (बी.एस.ई.) ने ब्रोकरों को अनधिकृत सौदों के प्रति आगाह किया है। यह कदम कुछ ब्रोकरों द्वारा अपने ग्राहकों की ओर से अनधिकृत आर्डर किए जाने की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए उठाया गया है । बी.एस.ई. ने इस बारे में ब्रोकरों को सलाह जारी की है जिसमें उनसे कहा गया है कि वे सौदे करते समय उचित निरीक्षण कार्रवाई करें व अतिरिक्त सतर्कता बरतें। ग्राहकों की ओर से अनधिकृत आर्डर जारी करने के मामले बढ़े हैं।

कारोबारी सदस्यों को सलाह दी जाती है कि अपने ग्राहकों की ओर से सौदे करते समय वे अपने स्तर पर अतिरिक्त सतर्कता बरतें तथा देनदारियों व संपत्तियों का उचित निरीक्षण करें व इसके साथ ही ब्रोकरों से कहा गया है कि वे किसी भी तरह के अनधिकृत लेनेदने के बारे में पुलिस में शिकायत करें और इसकी सूचना एक्सचेेंज को भी दे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News