ब्रेंट क्रूड में गिरावट, सोने की चमक बढ़ी

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 09:12 AM (IST)

नई दिल्लीः राजनीतिक अस्थिरता का असर कमोडिटी बाजार पर भी साफ दिख रहा है। जहां एक ओर ट्रंप के डॉलर पर दिए बयान से डॉलर 1 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है वहीं सोने की चमक बढ़ गई है। डॉलर इंडेक्स 100 के पास नजर आ रहा है। इस बीच ब्रेंट क्रूड में भी गिरावट आई है और ये 56 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

कच्चा तेल एम.सी.एक्स. (अप्रैल वायदा)
खरीदेंः 3400 रुपए
स्टॉपलॉसः 3360 रुपए
टारगेटः 3490 रुपए

सोना एम.सी.एक्स. (जून वायदा)
खरीदेंः 29150 रुपए
स्टॉपलॉसः 29020 रुपए
टारगेटः 29450 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News