ब्रेंट क्रूड 51 डॉलर के करीब, सोने में गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 11:55 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल मार्कीट में सोना पिछले 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर जाने के बाद थोड़ा कमजोर पड़ गया है। कॉमैक्स पर फिलहाल ये 1245 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में ये 1247 डॉलर के पार चला गया था। चांदी में भी बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। दरअसल डॉलर में आज रिकवरी आई है और इसीलिए सोने और चांदी की तेजी पर ब्रेक लग गया है। इस बीच कच्चे तेल में तेजी देखी जा रही है और नायमैक्स पर क्रूड का दाम 0.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 48 डॉलर के पार चला गया है। ब्रेंट में भी 50 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। अमरीका में कच्चे तेल का रिकॉर्ड भंडार के बावजूद इसमें तेजी आई है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। कॉपर में आज भी सुस्ती है। कल घरेलू बाजार में कॉपर का दाम करीब 3 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया था। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में हल्की रिकवरी है।

एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 28950 रुपए के आसपास नजर आ रहा है जबकि चांदी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 41170 रुपए के आसपास दिख रही है। घरेलू बाजार में कच्चा तेल 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 3180 रुपए के आसपास नजर आ रहा है वहीं नैचुरल गैस 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 200 रुपए के करीब दिख रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News