दिवाली से पहले बाजार में उछाल, सैंसेक्स-निफ्टी ऑलटाइम हाई पर बंद

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार आज एक नया रिकॉर्ड बनाकर बंद हुआ है। दिवाली से पहले ही बाजार में जश्न देखने को मिल रहा है। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया। सैंसेक्स 200.95 अंक यानि 0.62 फीसदी बढ़कर 32,633.64 पर और निफ्टी 63.40 अंक यानि 0.62 फीसदी बढ़कर 10,230.85 पर बंद हुआ है। कारोबार की शुरुआत की बात करें तो आज सैंसेक्स 56 अंक चढ़कर 32488 अंक पर खुला। नया रिकॉर्ड बनाते हुए निफ्टी पहली बार 10200 के पार खुलने में कामयाब हुआ। निफ्टी 40 अंक की बढ़त के साथ 10207 अंक पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में खरीदारी
दिग्गज शेयरों की तेजी के साथ ही आज स्मॉलकैप शेयर जोश में नजर आए हैं। वहीं मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.30 फीसदी बढ़कर 16975 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 16050 के आसपास बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी पर दबाव
आज के कारोबार में पी.एस.यू. बैंकों में हुई बिकवाली की वजह से बैंक निफ्टी पर दबाव रहा और ये 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24703 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर आज ऑटो, मेटल, रियल्टी और फार्मा शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.8 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.2 फासदी, फार्मा इंडेक्स 1.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुए है।

बाजार में तेजी के कारण
घरेलू स्तर पर थोक महंगाई में गिरावट, मजबूत आई.आई.पी. आंकड़ें, रिटेल इंफ्लेशन में कमी, डी.आई.आई. की खरीदारी और टी.सी.एस. - आर.आई.एल. के बेहतर नतीजे से इन्वेस्टर्स का सेंटीमेंट्स बूस्ट हुआ है। मजबूत आई.आई.पी. आंकड़ों से इकोनॉमी में रिकवरी के संकेत से बाजार को मजबूती मिली है। एशियाई बाजार दशक के हाई पर पहुंच गए हैं, जिसका असर घरेलू बाजार पर दिखा है।

भारती एयरटेल 2 साल के नए हाई पर 
कारोबार के दौरान देश की बड़ी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारती एयरटेल का स्टॉक दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कंपनी का स्टॉक 3 फीसदी बढ़कर 444.65 के हाई पर पहुंच गया। स्टॉक में यह तेजी 13 अक्टूबर को टाटा टेलीसर्विसेज के बिजनेस को खरीदने की खबर से आई है।

टॉप गेनर्स
भारती एयरटेल, एच.यू.एल., टी.सी.एस., टाटा मोटर्स, सन फार्मा

टॉप लूजर्स
भेल, एक्सिस बैंक, विप्रो, मारुति सुजुकी, अदानी पोर्ट्स


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News