भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों का बड़ा फैसला, SGX निफ्टी होगा बंद

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 01:19 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच 3 बड़े स्टॉक एक्सचेंजों नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.), बी.एस.ई. और मेट्रोपोलिशन स्टॉक एक्सचेंज (एम.एस.ई.आई.) ने एक बड़ा फैसला लिया है। देश के स्टॉक एक्सचेंज अब सिंगापुर से चलने वाले एसजीएक्स निफ्टी के लिए डाटा नहीं देंगे। इन एक्सचेंजों का लक्ष्य भारतीय पूंजी को विदेशी बाजारों में जाने से रोकना है। जल्द ही यह रोक लोगू हो जाएगी।

इस फैसला उस वक्त लिया गया है जब इस हफ्ते सिंगापुर एक्सचेंज ने एनएसई के 50 स्टॉक में से सभी सिंगल स्टॉक फ्यूचर शुरू करने का ऐलान किया। इससे डर था कि ऐसा करने से भारतीय पैसा देश से बाहर चला जाएगा। इसी कारण दुबई में चलने वाले सें सैंसेक्स फ्यूचर को भी भारत से कोई डाटा नहीं मिलेगा। एन.एस.ई. के सीईओ और एमडी, विक्रम लिमये का कहना है कि इस फैसले से भारतीय शेयर बाजार को फायदा होगा और लिक्विडिटी विदेशों में जाने से बचेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News