प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्लीः प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने इसका एमईपी यानी मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस तय कर दिया है। 31 दिसंबर के लिए इसका एमईपी 850 डॉलर प्रति टन तय किया गया है। इसके अलावा सरकारी कंपनियों के जरिए इंपोर्ट की भी तैयारी है।

एमएमटीसी 2 हजार टन प्याज का इंपोर्ट करेगी, वहीं नैफेड और एसएफएसी घरेलू बाजार से 12 हजार टन प्याज खरीदेंगी। आपको बता दें कि कम सप्लाई के कारण घरेलू बाजार में प्याज के खुदरा दाम 50 से 65 रुपए तक चले गए हैं। देश में फिलहाल प्याज का उत्पादन 40 लाख मेट्रिक टन है इसके अलावा देश में 4 लाख मेट्रिक टन का बफर स्टॉक भी उपलब्ध है। सरकार नें नेफेड़ और एसएफसी को भी प्याज का स्टॉक बनाने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News