बैंक ऑफ इंडिया को 1045 करोड़ रुपए का घाटा

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया को 1045 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया को 3587 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज आय 8.8 फीसदी बढ़कर 3468.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज आय 3187.1 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का ग्रॉस एनपीए 13.38 फीसदी से घटकर 13.22 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का नेट एनपीए 7.09 फीसदी से घटकर 6.9 फीसदी रहा है।

तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रुपये में बैंक ऑफ इंडिया का ग्रॉस एनपीए 51,781 करोड़ रुपए के मुकाबले 52,044 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रुपए में बैंक ऑफ इंडिया का नेट एनपीए 25,534 करोड़ रुपए के मुकाबले 25,305 करोड़ रुपए रहा है।

तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की प्रोविजनिंग 5470 करोड़ रुपए से घटकर 4736.2 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 2302 करोड़ रुपए रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News