आइस्क्रीम खाने के शौकीनों के लिए बुरी खबर

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्लीः गर्मियों में इस बार आप अपनी पसंदीदा आइसक्रीम के लिए ज्यादा पैसा खर्च करने के लिए तैयार रहें। वाडीलाल और क्रीमबेल जैसी बड़ी क्रीम कंपनियां इस साल गर्मी के मौसम में कीमतें 5% बढ़ाने की सोच रही हैं क्योंकि इसके कच्चे माल (ड्राइ फ्रूट्स, फ्यूल) की लागत काफी बढ़ गई है।

कच्चे माल की लागत में बढ़ौतरी
क्रीमबेल के सीईओ ने कहा, 'पिछले छह महीनों में डीजल की कीमतें 23 प्रतिशत, वेतन-मजदूरी 10 प्रतिशत और पैकेजिंग मटीरियल की कीमत 8 से 10 प्रतिशत तक बढ़ी है। इससे आइसक्रीम की कीमतें बढ़नी तय है।' उन्होंने कहा, ' 2018 में कीमत वृद्धि को 5 प्रतिशत तक रोकने की कोशिश हो रही है। यह वृद्धि आनेवाली गर्मियों में की जाएगी।' कंपनी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से कीमतें स्थिर बनी हुई थीं। लेकिन अब लागत की बढ़ती कीमत से निपटने के लिए दाम बढ़ाना जरूरी हो गया। इस साल इसकी कीमतें पांच प्रतिशत बढ़ाई जाएंगी। यानी जो आइसक्रीम 20 रुपए में मिलती थी वो अब 25 रुपए में मिलेगी। चूंकि इतनी वृद्धि थोड़ी ज्यादा हो जाएगी, इसलिए हमने इसे हर बार टालने की कोशिश की और सालों से यही कर रहे हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News