Axis Bank की विस्तार के लिए रुपए जुटाने की योजना

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने अपने घरेलू और विदेशी परिचालन के विस्तार के लिए एक साल में 35,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। एक्सिस बैंक ने अपनी 2016-17 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि उसे अपने पूंजी से जोखिम भारांश संपत्ति अनुपात (सीआरएआर)को कायम रखने के लिए एक या ज्यादा किस्तों में भारतीय और विदेशी बाजार से अतिरिक्त कोष जुटाने की जरूरत होगी।

बैंक के निदेशक मंडल ने 26 अप्रैल की बैठक में धन जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। एक्सिस बैंक ने कहा कि वह विशेष प्रस्ताव पारित होने की तारीख से एक साल के भीतर निजी नियोजन के आधार पर 35,000 करोड़ रुपए तक जुटाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News