कागज-लीक के बाद भी पनामा के बैंकों में जमा राशि रिकार्ड स्तर पर

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2017 - 03:14 PM (IST)

पनामा सिटीः बहुचर्चित पनामा पत्रों के लीक होने के बाद दुनिया भर में मचे हल्ले हंगामे के बावजूद पनामा के बैंकों के पास प्रबंध के लिए जमा सम्पत्तियां पिछले साल के अंत में बढ़कर 121 अरब डॉलर के बराबर हो गई थीं। यह जानकारी देश के बैंकों के एक संगठन ने दी है। इंटरनेशनल बैंकिंग सेंटर ने कल कहा कि उसके सदस्यों की परिसम्पत्ति 2016 के अंत में 121.075 अरब डॉलर तक पहुंच गई थीं। यह 2015 की तुलना में 3.3 प्रतिशत अधिक है।

पनामा की एक विधि सेवा कंपनी मोजैक फोन्सेका के पास एक साल पहले लीक हुई डिजिटल फाइलों से भारत सहित विश्व के तमाम देशों के लोगों की आेर से विदेशी कंपनियों में कथित निवेश की जानकारियां सामने आई थीं इनमें बहुत सी जानी मानी हस्तियों के नाम शामिल हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News