गेहूं का रकबा 2017-18 में 4 प्रतिशत घटा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्लीः गेहूं के अंतर्गत रकबा फसल वर्ष 2017-18 के चालू रबी मौसम में 4.27 प्रतिशत घटकर 3.04 करोड़ हेक्टेयर रहा। इससे गेहूं उत्पादन पिछले साल के रिकार्ड 9.84 करोड़ टन के मुकाबले कम रह सकता है। किसानों ने फसल वर्ष (जुलाई-जून) 2016-17 में 3.18 करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुवाई की थी।

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पश्विम बंगाल, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में कम क्षेत्र में बुवाई से गेहूं का रकबा कम हुआ है। गेहूं के रकबे में सर्वाधिक 11 लाख हेक्टेयर की कमी मध्य प्रदेश में दर्ज की गई है। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार रकबे में कमी से गेहूं का उत्पादन 2017-18 में पिछले साल के स्तर से नीचे रह सकता है। प्रति हेक्टेयर औसतन 3.1 टन गेहूं उत्पादन के हिसाब से कुल उत्पादन 9.4 से 9.6 करोड़ टन के दायरे में रह सकता है। कृषि मंत्रालय ने फसल वर्ष 2017-18 में 9.75 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा है। गेहूं की कटाई का काम अगले महीने शुरू होगा। सरकार ने गेहूं उत्पादन को लेकर अबतक अनुमान जारी नहीं किया है।              


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News