अमरीकी बाजार लुढ़के, डाओ जोंस में मामूली गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 09:14 AM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों से कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। हेल्थकेयर पॉलिसी में बदलाव की चिंता से कल के कारोबार में अमरीकी बाजार 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़क कर बंद हुए। वहीं एशियाई बाजारों की भी खराब शुरुआत देखने को मिली है। अमरीकी बाजार के लिए कल साल का सबसे खराब दिन रहा डाओ जोंस और एसएंडपी 500 इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।

हेल्थकेयर पॉलिसी में बदलाव की चिंता अमरीकी बाजार पर हावी हो गई है। अमरीका में फाइनेंशियल शेयर 2.5 फीसदी से ज्यादा फिसल कर बंद हुए। वहीं यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली है। वहीं कच्चा तेल 4 महीने के निचले स्तर पर दिख रहा हौ और ब्रेंट क्रूड 51 डॉलर के नीचे फिसल गया है। लेकिन डॉलर में कमजोरी से सोना 1 फीसदी चढ़कर 1245 डॉलर के ऊपर चला गया है। डॉलर इंडेक्स 6 महीने के निचले स्तर पर फिसलते हुए 100 के नीचे आ गया है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 237.85 अंक यानी 1.1 फीसदी घटकर 20668.01 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 2,9.45 अंक यानि 1.2 फीसदी गिरकर 2344.02 पर और नैस्डेक 107.70 अंक यानी 1.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 5793.83 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News