अमरीका का भारत के साथ कम हो रहा है व्यापार घाटा

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 06:17 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत के साथ उसका व्यापार घाटा 2017 की पहली 3 तिमाहियों में एक साल पहले से कम हुआ है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत की आर्थिक वृद्धि देश में हाल ही के कुछ बुनियादी आॢथक सुधारों के प्रभाव के कारण प्रभावित हुई है।

राष्ट्रपति की आॢथक रिपोर्ट (ई.पी.आर.) में कहा गया है कि अमरीका की आॢथक स्थिति अच्छी है। इसमें आरोप लगाया गया है कि भारत और ब्राजील जैसे उसके कई व्यापारिक भागीदारों का बाजार अब भी बहुत कम खुला है।

इन देशों में माल पर अधिकतम स्वीकृत शुल्क दरें ऊंची रखी गई हैं तथा ये देश वैश्विक रूप से बंधनकारी बहुत से नियमों को लागू करने से बचते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘भारत में वृद्धि दर की गिरावट बुनियादी आर्थिक सुधारों के असर के कारण हुई। नवम्बर 2016 की बड़े नोटों की नोटबंदी ने चलन में शामिल 86 प्रतिशत नकदी को अवैध कर दिया था जबकि ऐसे देश में उस समय तक 90 प्रतिशत से अधिक लेन-देन नकदी में हो रहा था।’’          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News