अंबानी ने आपको गिफ्ट कर दिए 22.5 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 09:27 PM (IST)

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को लगभग 6 महीने तक फ्री मोबाइल कॉलिंग और फ्री इंटरनेट सेवाएं दे कर 22.5 करोड़ रुपए गिफ्ट कर दिए। फ्री सेवाएं देने के बाद जियो के ग्राहकों की संख्या तेजी से इजाफा भी हुआ।

गिफ्ट में दिए गए फ्री डाटा के कारण अक्टूबर से लेकर मार्च के मध्य प्रमुख मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध घाटा 22.5 करोड़ रुपए रहा है। यह एेसा  समय रहा है जब कंंपनी ने कोई आय नहीं कि बल्कि लगातार ग्राहकों को प्रोत्साहन स्वरूप दो पेशकश कीं।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि एक साल पहले इसी अवधि में उसका शुद्ध घाटा 7.46 करोड़ रुपए था। उल्लेखनीय है कि जियो ने सितंबर 2016 में अपनी सेवाएं शुरू की थीं। जियो हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज की गैर-सूचीबद्ध इकाई है एेसे में उसे अपनी तिमाही परिणाम घोषित करने की आवश्यकता नहीं है। पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का शुद्ध घाटा 31.37 करोड़ रुपए रहा है जो वित्त वर्ष 2015-16 में 15.71 करोड़ रुपए था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News