हवाई यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी, उड़ानें रद्द होने का डर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 11:20 AM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप दिसंबर या नए साल में घने कोहरे के दौरान हवाई यात्रा करने वाले हैं तो आपको भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली एयरपोर्ट के ऑपरेटर ने संकेत दिया है कि क्षमता की कमी के कारण वह उड़ान के निर्धारित समय में बदलाव नहीं कर सकते। यह समय सारणी सर्दियों की समय सारणी से अलग होती है और उड़ान में देरी के कारण इसे बदलना पड़ता है। एेसे में उड़ान में देरी के बजाय इसे रद्द किया जा सकता है।

विमानन कंपनियों को भेजी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा है कि उसने इस साल कोहरे के कारण अलग समय सारणी नहीं बनाई है, जिससे अन्य उड़ानों की क्षमता को बढ़ावा मिलंगा। हालांकि, एयरपोर्ट संचालन ने उम्मीद जताई है कि कोहरे के कारण भी एयरपोर्ट के दोनों रनवे पर उड़ान भरी जा सकेगी। वहीं विमानन कंपनियों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि उनका मानना ​​है कि यदि समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया, तो उन्हें उड़ानों को रद्द करना होगा। उन्हें यह भी डर है कि अन्य एयरपोर्टस भी कोहरे से प्रभावित होंगे और उसका असर दिल्ली की उड़ानों पर भी  पड़ेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News