एयर इंडिया ने शुरू की अमृतसर-बर्मिंघम नॉन-स्टॉप उड़ान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 05:15 AM (IST)

नई दिल्ली: एयर इंडिया (ए.आई.) ने मंगलवार से अमृतसर से बर्मिंघम तक एक नॉन-स्टॉप उड़ान शुरू की है। एयरलाइंस ने कहा है कि सप्ताह में 2 बार सीधी उड़ान दिल्ली-अमृतसर-बर्मिंघम-अमृतसर-दिल्ली मार्ग पर मंगलवार और वीरवार को बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान के साथ संचालित की जा रही है। एयर इंडिया के एक अधिकारी के अनुसार यह पहली सीधी उड़ान है जिसे पंजाब और ब्रिटेन के बीच किसी भी एयरलाइन द्वारा संचालित किया जाएगा। 

उड़ान ए.आई. 117 दिल्ली से सुबह 11.20 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 12.25 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह उड़ान बाद दोपहर 1.55 बजे अमृतसर से प्रस्थान करेगी और बर्मिंघम स्थानीय समय सायं 5.15 बजे तक पहुंच जाएगी। वापसी उड़ान ए.आई. 118 बर्मिंघम से सायं 6.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। दिल्ली से इसकी अगली यात्रा के लिए यह उड़ान सुबह 9.15 बजे अमृतसर से प्रस्थान करेगी और 10.30 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News