फसल बीमा योजना से करीब 90 लाख किसान लाभान्वित

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक बैठक में आज कहा गया कि खरीफ और रबी की खेती के पिछले दो मौसामों में फसल बीमा योजना से करीब 90 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पी.एम.ओ.) के एक बयान के अनुसार मोदी को बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को करीब 7,700 करोड़ रुपए के दावों का भुगतान किया जा चुका है।

अधिकारियों ने बैठक में बताया कि फसल बीमा दावों के संदर्भ में त्वरित आंकड़ों को जुटाने के लिए स्मार्ट फोन, सुदूर संवेदी प्रौद्योगिकी, उपग्रहीय आंकड़े और ड्रोन जैसी नवीनतम प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री द्वारा यह बैठक मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित की गई थी। ये सरकार की दो प्रमुख योजनाएं हैं।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड के संदर्भ में प्रधानमंत्री को सूचित किया गया कि 16 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने कार्ड वितरण के पहले दौर को पूरा कर लिया है और बाकी राज्यों द्वारा बाकी काम कुछ हफ्तों में पूरा हो जाने की संभावना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News