अब इन जगहों पर भी जरूरी होगा आधार कार्ड!

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2017 - 11:01 AM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए एक अहम खबर है। सरकार जल्द ही शेयर और म्यूचुअल फंड खरीदने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर सकती है। सरकार और सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ) इस संबंध में विचार कर रहे हैं। सरकार के इस फैसले से शेयर बाजार के जरिए काले धन को सफेद बनाने के खेल को रोकने में मदद मिलेगी।
PunjabKesari
टैक्स चोरी रोकने के लिए PAN काफी नहीं
सरकार को यह अहसास हो गया है कि पैन टैक्स चोरी रोकने के लिए पर्याप्त नहीं है। पैन रखने वाले मनी लॉन्ड्रिंग के लिए भी शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। इसलिए विचार चल रहा है कि शेयर बाजार को भी आधार से जोड़ा जाए। बहरहाल, शेयर बाजार के मामले में अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पैन के स्थान पर आधार का इस्तेमाल होगा या दोनों की डिटेल्स जरूरी होंगी। अभी म्युचुअल फंड में निवेश के लिए ऑनलाइन के.वाय.सी. अनिवार्य है। बता दें कि कई सेवाओं के लिए सरकार आधार को अनिवार्य कर चुकी हैं। इसे पैन, बैंक खाते, मोबाइल नंबर और डेथ सर्टिफिकेट से लिंक करना जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News