95 प्रतिशत बढ़ा सोना आयात

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2017 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्लीः देश का सोना आयात त्योहारी एवं वैवाहिक मौसम से ठीक पहले जुलाई में बढ़कर लगभग दुगुना हो गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में स्वर्ण आयात मूल्य के आधार पर 95.05 प्रतिशत बढ़कर 210.30 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। पिछले साल जुलाई में 107.81 करोड़ डॉलर का सोना आयात किया गया था। इस दौरान चांदी आयात में 222.15 प्रतिशत की बड़ी बढ़ौतरी दर्ज की गयी। यह 5.46 करोड़ डॉलर से बढ़कर 17.58 करोड़ डॉलर हो गया।

यह लगातार छठा महीना है जब सोने का आयात बढ़ा है। इससे पहले जून में सोने का आयात 102.99 प्रतिशत, मई में 236.45 प्रतिशत, अप्रैल में 211.03 प्रतिशत, मार्च में 329.26 प्रतिशत और फरवरी में 147.61 प्रतिशत बढ़ा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News