92 हजार टन कच्ची चीनी का आयात कोटा फिर से आवंटित

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2017 - 10:11 AM (IST)

नई दिल्लीः खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार ने दर्जनों दक्षिण भारतीय मिलों द्वारा लौटाए गए 92,000 टन कच्ची चीनी के आयात कोटे का फिर से आवंटन किया है तथा आयात की खेप अक्तूबर मध्य के बाद से आने की उम्मीद है। सरकार ने सात सितंबर को दक्षिण भारत में आर्पूति बढ़ाने के लिए रियायती 25 प्रतिशत आयात शुल्क पर तीन लाख टन कच्ची चीनी का आयात करने की अनुमति प्रदान की थी।  यह आयात कोटा केवल दक्षिण भारतीय मिलों के लिए आवंटित किया गया था।

सामान्य तौर पर चीनी पर आयात शुल्क 50 प्रतिशत है। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘करीब 41 चीनी मिलों ने आयात में रुचि दिखाई। हमने नियम के मुताबिक तीन लाख टन कच्ची चीनी के आयात कोटा को आवंटित किया।  लेकिन 11 -12 मिलों ने यह कहते हुए 92,000 टन कच्ची चीनी को लौटा दिया कि यह उनके लिए लाभप्रद नहीं है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News