दिल्ली के 78% इलाकों में घटे प्रॉपर्टी के दाम

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 05:56 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर के प्रॉपर्टी बाजार पर मंदी का साया कायम है। नए कंस्ट्रक्शन के मुकाबले रीसेल के दबदबे वाले मार्केट में प्रॉपर्टी सर्च में तेजी जरूर आई है, लेकिन तीसरी तिमाही में 78% इलाकों में कीमतें औसतन 3.3% घटी हैं। रियल एस्टेट पोर्टल मैजिकब्रिक्स के तीसरी तिमाही के प्रॉपर्टी इंडेक्स के मुताबिक सबसे ज्यादा ऑनलाइन प्रॉपर्टी सर्च और लिस्टिंग वाले दिल्ली के 68% इलाकों में रीसेल गतिविधियां बढ़ी हैं।

देश के 14 शहरों कसिटी प्राइस इंडेक्स में दिल्ली 1% गिरावट के साथ दसवें स्थान पर है। नए निर्माण की सीमित संभावना वाली राजधानी में रीसेल गतिविधियों में तेजी के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन कीमतों की सुस्ती कायम है। सितंबर से दिसंबर 2017 तिमाही में जिन इलाकों में प्रॉपर्टी कीमतें बढ़ी हैं, उनमें द्वारका, विकासपुरी, महावीर एन्क्लेव, मोती नगर, शाहदरा, लक्ष्मीनगर, पांडव नगर, डिफेंस कॉलोनी, छतरपुर प्रमुख हैं। उत्तम नगर, जनकपुरी, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, वसंतकुंज, साकेत, सरिता विहार, चितरंजन पार्क, हौजखास, सफदरगंज एनक्लेव, साउथ एक्स, गुलमोहर पार्क, मयूर विहार-1, आईपी एक्सटेंशन, वसुंधरा एनक्लेव में दाम घटे हैं। पोर्टल के मुताबिक 50% प्रॉपर्टी सर्च और 40% प्रॉपर्टी लिस्टिंग 3000 से 8000 रुपये प्रति वर्गफुट प्राइस रेंज में दर्ज की गई है। साउथ दिल्ली सबसे महंगा इलाका है, जहां कीमतें 10,000 से 26,000 रुपये प्रति वर्ग की रेंज में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News