3 साल में 72 हजार करोड़ से ज्यादा काला धन मिला: केंद्र सरकार

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि आयकर विभाग की जांच, छापे और दूसरी कार्रवाई से पिछले तीन सालों में करीब 71,941 करोड़ रुपए की अघोषित आय वाले काले धन का पता चला है। सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में वित्त मंत्रालय ने कहा, नोटबंदी के समय पिछले साल 9 नवंबर से 10 जनवरी तक की अवधि में 5,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित आय और 303.367 किलोग्राम सोना जब्त किया गया।

1 अप्रैल 2014 से 28 फरवरी 2017 तक के तीन सालों की जानकारी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी है। इसमें नोटबंदी की अवधि भी शामिल है। शपथ पत्र में कहा गया कि तीन साल की अवधि में 2,027 से अधिक समूहों में आईटी विभाग द्वारा छापेमारी की गई, जिनके कारण 36,051 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है. यह 2,890 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति की जब्ती के अलग है। इसी तरह 1 अप्रैल 2014 से 28 फरवरी 2017 के बीच, आयकर विभाग ने 15,000 से अधिक सर्वेक्षण किए. जिसमें 33,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित आय का पता चला है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News