जियो को टक्करः सिर्फ 500 रुपए में मिलेगा 4G स्मार्टफोन

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत में स्मार्टफोन उपयोग करने वालों के लिए बहुत बड़ी खबर है। रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए भारत की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियां भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आईडिया 500 रुपए के 4जी स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं। जानकारी के अनुसार इस स्‍मार्टफोन के साथ-साथ कंपनियां मात्र 60-70 रुपए में वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ डाटा ऑफर भी दे सकती हैं।

जियो को टक्कर देंगी ये कंपनियां
तीनों कंपनियों की यह प्लानिंग जियो फोन और उसके साथ 49 रुपए में मिलने वाले मंथली प्लान को टक्कर देने के लिए है। टेलीकॉम कंपनी के एक अधिकारी ने कहा है, ‘हम अपने पार्टनर्स के जरिए कम कीमत वाले स्मार्टफोन को लाने की तैयारी में है। स्मार्टफोन के साथ उसके प्लान भी सस्ते होने चाहिए।’ बता दें कि ये तीनों कंपनियां पहले से ही हैंडसेट विनिर्माताओं के साथ साझेदारी करके सस्ते 4जी स्मार्टफोन लांच कर रही हैं। इसके साथ नए प्लान भी लांच किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक रिलायंस जियो जैसे सस्ता फीचर फोन नहीं आया है और शायद इसलिए अभी भी जियो फोन की बिक्री तेजी से हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News