पहली छमाही में दिल्ली-NCR में आवासीय बिक्री में 26% की गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 02:30 PM (IST)

नई दिल्लीः वर्ष 2017 की पहली छमाही में दिल्ली-एन.सी.आर. में आवासों की बिक्री 26 फीसदी गिरी है। नोटबंदी के बाद से इस क्षेत्र में मांग की कमी बनी हुई है और पिछले 18 महीनों में कीमतों में 20 फीसदी तक कमी आई है।

नाइट फ्रैंक इंडिया के अनुसार दिल्ली-एन.सी.आर. में गैर-बिके मकानों की संख्या 1.8 लाख तक है जो देश में सबसे ज्यादा है और इसे बेचने में डेवलपरों को करीब साढ़े चार साल लग जाएंगे। कंपनी ने कहा कि समीक्षावधि में 17,188 इकाई बिक्री हैं जबकि 2016 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 23,092 था। इस प्रकार यह गिरावट 26 फीसदी है।
PunjabKesari
नोटबंदी की वजह से आई बिक्री में गिरावट
नोटबंदी की वजह से इस बिक्री में कमी आई है जो सबसे कम छमाही बिक्री है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक (परामर्श, खुदरा एवं आतिथ्य) ग़ुलाम जिया ने पत्रकारों से कहा कि एन.सी.आर. का आवास बाजार लगातार गिर रहा है। यह उसका सबसे बुरा दौर है जिसका अंत नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News