प्रत्यक्ष कर संग्रह में 14.4 प्रतिशत की बढ़ौतरी

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 04:56 PM (IST)

नई दिल्लीः चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर की अवधि में प्रत्यक्ष कर संग्रह 14.4 प्रतिशत बढ़कर 4.8 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बयान में कहा, ‘‘नवंबर, 2017 तक प्रत्यक्ष कर संग्रह के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुद्ध कर संग्रह 4.8 लाख करोड़ रुपए रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 14.4 प्रतिशत अधिक है।’’

बयान के अनुसार शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष के लिए कुल बजट अनुमान 9.8 लाख करोड़ रुपए का 49 प्रतिशत बैठता है। वहीं सकल संग्रह (रिफंड को समायोजित किए जाने से पहले) 10.7 प्रतिशत बढ़कर 5.82 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। अप्रैल-नवंबर के दौरान 1.02 लाख करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News