''उबर इंडिया'' ने मांगी नुकसान भरपाई

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 11:01 AM (IST)

मुंबई : ऐप आधारित कार सेवा प्रदाता 'उबर इंडिया' ने टैक्सी मालिकों और चालक संघ से 12 करोड रुपए की नुकसान भरपाई मांगी है, इसको लेकर उबर ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उबर ने दावा किया है कि उसके खिलाफ प्रदर्शन करके टैक्सी मालिक एवं चालक संघों ने उसकी छवि को नुकसान पहुंचाया है, साथ ही ड्राइवरों की आजीविका को नुकसान पहुंचा है। 

उबर इंडिया सिस्ट्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने दावे में यह भी मांग की है कि उबर ड्राइवरों को काम करने से रोकने की घटनाओं पर रोक लगाई जाए। कंपनी ने आरोप लगाया कि उसके चालकों के साथ गाली-गलौज, मारपीट की जा रही है और धमकी भी दी जा रही है। कंपनी ने टैक्सी मालिकों एवं चालकों के संघ 'संघर्ष टूरिस्ट चालक मालक संघ', 'ऐक्शन कमिटि ऑफ महाराष्ट्र अगेंस्ट ओला एंड उबर', 'मुंबई विकास फाउंडेशन', 'ऑल ड्राइवर्स वेलफेयर असोसिएशन' और 'महाराष्ट्र टूरिस्ट परमिट यूनियन' को वादी बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News