मानदेय में लिंगभेद अंतर को खत्म करने का आ गया है समय : आमिर खान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2016 - 05:08 AM (IST)

मुंबई: सुपरस्टार आमिर ने कहा है कि हिंदी सिनेमा में मानदेय में लिंग आधारित अंतर को खत्म करने का समय आ गया है।  समय-समय पर कई कलाकार अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के मानदेय में भारी अंतर के बारे में बात करते रहे हैं।  इस मुद्दे पर आवाज बुलंद करते हुए आमिर ने कहा कि मानदेय व्यक्ति के लिंग पर निर्भर नहीं होना चाहिए। यह समान होना चाहिए। पुरुषवादी सोच में बदलाव होना चाहिए।
 
वह एक परिचर्चा में बोल रहे थे। उनसे सवाल किया गया कि क्या वह हॉलीवुड में करियर बनाने को इच्छुक हैं तो उन्होंने कहा कि उनको पश्चिम में करियर बनाने की उत्सुकता नहीं है। आमिर ने कहा कि उनको अतीत में हॉलीवुड फिल्मों के प्रस्ताव मिले लेकिन उन्हें इनकी पटकथाएं पसंद नहीं आई थीं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News