बिहार में बाढ़ पीडि़तों के लिए यह फिल्मी हस्ती आई सामने

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2017 - 02:51 PM (IST)

पटनाः बिहार की बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। लोगों से उनके आवास छिन चुके हैं। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इस आपदा की घड़ी में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। आमिर खान प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 25 लाख रुपए का चेक डाक के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा गया।

फिल्म अभिनेता आमिर खान के अतिरिक्त सांसद सीपी ठाकुर ने अपनी सांसद निधि से 20 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा। मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने एक लाख, कृष्ण कुमार सिंह ने अपनी तरफ से ढाई लाख तथा कुमार आर्गेनिक प्रोडक्ट लिमिटेड की तरफ से 12.50 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया।

इसके इलावा पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने 50 हजार रुपए, पूर्व एमएलसी विनोद कुमार सिंह ने एक लाख रुपए, पूर्व विधायक डॉ. इजहार आलम ने 51 हजार रुपए, बेगूसराय के मेयर उपेंद्र सिंह ने एक लाख 11 हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मदद के लिए सभी का आभार प्रकट किया है।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News