रेलवे टेंडर घोटाले के तहत ईडी मुख्यालय पहुंचे तेजस्वी

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 12:32 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को ईडी ने रेलवे टेंडर में अर्जित संपत्ति मामले में सातवां नोटिस भेजा है।  तेजस्वी सोमवार को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए पहुंच चुके है। 

जानकारी के अनुसार इससे पहले ईडी ने तेजस्वी को नोटिस भेजकर 31 अक्तूबर को दिल्ली में उपस्थित होने के लिए कहा था, लेकिन तेजस्वी पेश नहीं हुए थे। अभी तक तेजस्वी यादव सिर्फ एक बार सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए हैं। 

बता दें कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए झारखंड के रांची और ओड़िशा के पुरी में आवंटित किए गए होटल के बदले जमीन लिए जाने के संबंध में ईडी पूछताछ करना चाहती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News