आप विधायकों पर राष्ट्रपति के फैसले को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया बयान

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 02:30 PM (IST)

पटनाः भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आप पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य करार देने के राष्ट्रपति के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आप' आए, 'आप' छाए, 'आप' ही 'आप' चर्चा के विषय बने, घर-घर में, हर खबर में, तो किस बात की फिक्र 'आप' को?' 

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि प्रतिशोध की राजनीति लंबे समय तक नहीं चलती। चिंता न करें, खुश रहें। उन्होंने कहा कि प्रार्थना करता हूं कि आप जल्द ही न्याय प्राप्त करें। भाजपा सांसद ने कहा कि याद रखें मुश्किल राह पर चलने वाले की कठिनाई भी भाग जाती है। सत्यमेव जयते, जय हिंद। 

इसके साथ ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपित के आदेश को तुगलकशाही फरमान बताया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चुनाव आयोग की आप के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश को मंजूरी दे दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News