शिक्षा मंत्री का बयान, राज्य में शिक्षकों की कमी को जल्द किया जाएगा पूरा

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 05:03 PM (IST)

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने राज्य में चल रही शिक्षकों की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही बिहार के स्कूलों में 19 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए यह आवश्यक है कि शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाए। 
PunjabKesari
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के कॉलेजों में खाली पदों पर जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए कॉलेज सेवा आयोग का गठन कर लिया गया है। जल्द ही शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की बहाली का कार्य शुरु कर दिया जाएगा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News