पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन बोले मुख्यमंत्री- कानून सबके लिए बराबर होता है

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 12:07 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए। यह समारोह राजधानी के बीएमपी-5 स्थित मिथिलेश स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और हमेशा रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर होता है चाहे कोई भी हो उसे कानून का उल्लंघन करने पर सजा आवश्य मिलेगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जनता के साथ मित्रतापूर्वक संबंध कायम करने को कहा।

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध के नजरिए से बिहार 22वें नंबर पर आता है। उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़े के अनुसार एक लाख की आबादी पर अपराध का राष्ट्रीय औसत 233.6 है जबकि बिहार में यह 157.4 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News