संजय लीला भंसाली की फिल्म पर भाजपा विधायक का बयान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 04:48 PM (IST)

पटनाः फिल्म 'पद्मावती' रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने फिल्म को लेकर बयान देते हुए कहा कि वह बिहार के सिनेमाघरों में यह फिल्म नहीं चलने देंगे।

भाजपा विधायक का कहना है कि फिल्म में हिंदु संस्कृति के साथ छेड़छाड़ की गई है। पद्मावती फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के पैसे लगे हैं। इससे पहले उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने भी फिल्म को लेकर आपत्ति जताई थी।

फिल्म का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि रानी पद्मावती राजपूतो के लिए त्याग, तपस्या, बलिदान की प्रेरणस्त्रोत है। फिल्म में कई जगह पर रानी पद्मावती को नीचा दिखाया गया है जिससे हमारी आस्था को गहरी ठेस पहुंची है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News