पप्पू यादव ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर पूछे सवाल, कहा- जवाब ना मिलने पर दे दूंगा इस्तीफा

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 07:41 PM (IST)

पटना: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार के खिलाफ कड़े तेवर अपना लिए हैं। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए जनप्रतिनिधि के अधिकारों के बारे में पूछा। उनका कहना है कि अगर उन्हें अपने पत्र का जवाब नहीं मिलता है तो वह इस्तीफा दे देंगे। 

सांसद पप्पू यादव का कहना है कि ऐसे पद का क्या फायदा जिस पर रहकर वह जनता की सेवा भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा है कि वह जानना चाहते हैं कि कौन सी शक्तियां हैं जो उन्हें मरवाना चाहती हैं। 

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस मुद्दे पर सदन में चर्चा होनी चाहिए। सदन में यदि उन्हें उनके सवालों के जवाब नहीं मिले तो वह इस्तीफा दे देंगेे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News