लालू की सिफारिश करने वाले अधिकारियों पर गिरी गाज, CM योगी ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 12:10 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के एक मामले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहें हैं। लालू की सजा के ऐलान से पहले सीबीआई के विशेष जज शिवपाल सिंह को उत्तर प्रदेश के दो अधिकारियों द्वारा फोन किया था। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, फोन करने वाले अधिकारी जालौन जिले के डीएम मन्‍नान अख्‍तर और एसडीएम भैरपाल सिंह हैं। दोनों अधिकारियों द्वारा लालू की सिफारिश करने के लिए जज को फोन किया गया था। इस बात के सामने आने पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार को झांसी मंडल के कमिश्‍नर अमित गुप्‍ता को इस जांच की जिम्मेदारी सौंपी।

बता दें कि लालू को चारा घोटाला से संबंधित देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में साढे़ तीन साल की सजा सुनाई गई। इसके अतिरिक्त चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले की सुनवाई पूरी कर ली गई है जिसका फैसला भी जल्द ही सुनाया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News