मंत्री खुर्शीद आलम को फोन पर मिली धमकी

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 03:52 PM (IST)

बिहार: बिहार में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर उंगली उठ रही है। इसका कारण बिहार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री खुर्शीद आलम को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी है। उन्हें फोन पर एक लाख की फिरौती और कथित तौर से जान से मारने की धमकी मिलने पर सियासी भूचाल आ गया है। उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी को पकडऩे के लिए खोजबीन शुरू कर दी गई है। मंत्री की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मंत्री ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात द्वारा फोन कर एक लाख रुपए की मांग की गई है।

धमकी देने वाली हुई पहचान
खुर्शीद आलम का कहना है कि धमकी देने वाले शख्स ने अपना नाम इम्तियाज बताया था जो कि गोवर्धन के वन क्षेत्र के पास का रहने वाला है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘बिहार में सुशासन है और मैं निडर हूं, ऐसी घटनाओं से मेरा ध्यान समाजसेवा से भटकने वाला नहीं है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News