दो दिवसीय दौरे पर सहरसा पहुंचे पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 01:23 PM (IST)

सहरसा(रंजीत सिंह): पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार अपने दो दिवसीय दौरे के चलते सहरसा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से मिलकर खुशी जाहिर की। उन्होंने अधिवक्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना। 

समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन 
न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुनने के बाद जिलापदाधिकारी, भवन निर्माण विभाग एवं कार्यपालक अभियंता तथा संघ के सचिव के साथ बैठक कर सभी आधारभूत संरचनाओं संबंधी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिए। 

निरीक्षण करने का उद्देश्य कार्यों के प्रति संवेदनशील करनाः न्यायमूर्ति 
न्यायालय में जजों की नियुक्ति के संबंध में चीफ जस्टिस पटना से वार्ता करने की बात कही। उन्होंने कहा निरीक्षण करने का उद्देश्य कार्यों के प्रति संवेदनशील करना होता है। साथ ही उन्होंने लोकहित संबंधी समस्याओं के लिए अधिवक्ताओं को व्यक्तिगत रूप से पटना अपने आवास पर आने का निमंत्रण दिया। 

जेल का भी किया निरीक्षण 
इसके अतिरिक्त न्यायमूर्ति ने जेल के अंदर कैदियों को मिलनी वाली सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जेल के अंदर साफ-सफाई से लेकर खाने पीने जैसी वस्तुओं का निरीक्षण करते हुए जेल की सुरक्षा और कैदियों की सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम करने को लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News