टॉपर घोटालाः मुख्य आरोपियों की बढ़ सकती है मुसीबतें, ED करेगी पूछताछ

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 06:47 PM (IST)

बिहारः राज्य के टॉपर घोटाले के दो मुख्य आरोपियों की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है। ईडी द्वारा दोनों आरोपियों बच्चा राय और लालकेश्वर सिंह से अवैध धन अर्जित करने के मामले में पूछताछ की जाएगी। 

वर्ष 2016 में 12 वीं परीक्षा के टॉपर छात्रा से पूछताछ के बाद घोटाले का मामला सामने आया था जिसमें बताया गया कि पैसे के बल पर छात्र-छात्राओं को टॉप करवाया जाता था। इस घोटाले के चलते दोनों आरोपी पटना की बेउर जेल में बंद हैं। इस मामले में तीन दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 

ईडी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत इस मामले की कार्रवाई कर रही है। अब तक की जांच से यह पता चल पाया है कि घोटाले के आरोपियों द्वारा काफी मात्रा में बेनामी संपत्ति खरीदी गई है जिसके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News