पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने का फैसला परिषद करेगी : नीतीश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 11:52 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने का फैसला उचित समय पर जीएसटी परिषद करेगी। कुमार ने यहां ‘लोक संवाद’ कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए जीएसटी परिषद विचार करेगी और इसके लिए उचित समय पर वह निर्णय लेगी।

उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमत में हुई बढ़ोतरी पर कहा कि केंद्र सरकार ने देश में पेट्रोल और डीजल के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के अनुरूप संतुलित रखने के लिए रोजाना कीमत निर्धारण का फॉर्मूला अपनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा और इस पर हमेशा ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कर से प्राप्त होने वाले राजस्व के सहारे ही देश में विकास की योजनाओं को लागू किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News