लालू के 9वीं पास बेटे तेजस्वी ने भरा पर्चा, संपत्ति 91 लाख

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2015 - 11:11 AM (IST)

पटना: राजद अध्यक्ष लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने आज बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल कर दिया। वह राघौपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। तेजस्वी ने नामांकन में अपनी शिक्षा 9वीं पास बताई है। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान लालू यादव भी उनके साथ मौजूद रहे।
 
तेजस्वी ने अपना प्रोफैशन सामाजिक कार्य, क्रिकेटर और बिजनैस बताया है। उन पर 34 लाख का कर्ज है जो उन्होंने मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से लिया है। उन्होंने बैंक में जमा रकम 17 लाख 90 हजार रुपए बताई है। उनकी कुल संपत्ति 91,52,500 रुपए है।
 
तेजस्वी के खिलाफ एक आपराधिक मामला भी दर्ज है जिसमें उन्हें 2 साल तक की सजा हो सकती है। पटना के सी.जे.एम. कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप तय कर रखे हैं। तेजस्वी के पास कोई गाड़ी नहीं है। उन्होंने अपने पास 85,000 रुपए का लैपटॉप/डैस्कटॉप बताया है। 2.60 लाख रुपए की ज्यूलरी भी है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News