हत्या के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, पुलिस फायरिंग में 1 की मौत, धारा 144 लागू

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 04:50 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में बुधवार को हुई एक दवा दुकानदार की हत्या के मामले को लेकर जिले में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस और आम जनता के बीच हुई भिड़ंत से इलाके में तनाव फैल चुका है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।  

जिले के ताजपुर थाना के आषाढ़ी गांव में चिकित्सक की हत्या का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा फायरिंग की गई, जिस क्रम में एक युवक की मौत हो गई तथा अन्य कई घायल हो गए। 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हत्या के विरोध में लोगों द्वारा सड़क पर जाम किया गया जिसको हटाने के लिए पुलिस कर्मियों ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। आक्रोशित लोगों द्वारा थाने पर पथराव किया गया और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस द्वारा फायरिंग की गई।

घटना की जानकारी मिलते ही डीजीपी ने मीटिंग बुलाते हुए पूरे मामले की जांच की। डीजीपी ने डीआईजी और आईजी को समस्तीपुर रवाना होने का निर्देश देते हुए जल्द हालात को सामान्य करने को कहा है। 

CM ने दिए जांच के निर्देश 
मुख्यमंत्री ने तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त और डीआईजी को घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News