खूबसूरत त्वचा पाने के लिए अपनाएं प्राकृतिक औषधीय गुणों वाला चंदन का लेप (pics)

punjabkesari.in Thursday, Mar 10, 2016 - 01:16 PM (IST)

आयुर्वेद में चंदन का प्रयोग प्राचीन काल से चला आ रहा है। लड़कियां इसका इस्तेमाल चेहरे को सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करती हैं। इसमें बहुत से ऐसे प्राकृतिक औषधीय गुण होते हैं, जिनका प्रयोग कील, मुंहासों, फोडेफुंसी, घाव आदि सभी को हटाने के लिए किया जाता है। तो आइए जानते है चंदन पाउडर के फायदें।

 

-  स्किन को नमी प्रदान करता है

चंदन हमारी सुखी स्किन को नमी प्रदान करता है क्योंकि इसकी तेल सूखी स्किन के लिए गुणकारी होता है।

 

- पाचन क्रिया

तेल, पाउडर, आदि के रूप में इसका सेवन करने से शरीर को प्रक्रिया का संतुलन बनाता है, पाचन क्रिया ठीक रखता है साथ ही स्त्रायुतंत्र और श्वास प्रक्रिया को मजबूत बनाता है। 

 

- स्किन में निखार लाएं

किसी फंक्शन या पार्टी में जाने से पहले हल्दी में चंदन मिला कर लगाने से अापकी स्किन में निखार अाता है।


- घाव, फोडेफुंसी पर लगाना

अगर अापकी त्वचा पर किसी तरह का घाव, फोडेफुंसी, कटनाछिलना आदि हो तो इस जगह पर चंदन का लेप करें। यह एक प्राकृतिक पदार्थ है, इसलिए इसके नियमित प्रयोग से किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता। 

 

-  स्किन दागरहित और नर्म करने के लिए

अगर आपकी स्किन पर किसी तरह का दाग है तो चंदन पाउडर, हलदी और नींबू का रस मिलाकर आधे घंटे के लिए चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो चेहरे को पानी से साफ कर लें। एेसा करने से अापकी स्किन दागरहित और नर्म हो जाएंगी। 

 

- दाग-धब्बे दूर करने के साथ ठंडक मिलना

दाग-धब्बे दूर करने के साथ चेहरे पर ठंडक का एहसास करने के लिए दूध में चंदन पाउडर और हलदी अौर चुटकी भर कपूर मिलाकर चेहरे पर मालिश करके रात भर लगा रहने दें। 

 

- मुंहासे 

अगर आपकी त्वचा तैलीय है और मुंहासे हो गए है तो चेहरे पर चंदन पाउडर और रोज बाटर का पेस्ट हर रोज लगाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News