सफर पर निकल रहे हैं तो बैग में जरूर रखें ये 5 चीजें

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2015 - 04:08 PM (IST)

छुट्टियों के दिनों में अक्सर लोग घुमने-फिरने का प्लॉन बनाते हैं। अगर ट्रिप ज्यादा दिनों का हो तो हम पहले से ही कपड़ों की पैकिंग करना शुरू कर देते हैं तस्वीरें खींचने के लिए कैमरे साथ ले जाते हैं लेकिन रास्ते में खुद के चेहरे की केयर करना भूल जाते हैं लेकिन ज्यादा सफर में हमारे चेहरे का बुरा हाल हो जाता है इसलिए हमेशा अपने पास कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट रखें ताकि आप अपने आप को तरो-ताजा महसूस करवा सकें। 

सफर के दौरान आपके बैैग में यह चीजें होना बहुत ही जरूरी हैं। 

1.फेसवॉश-बैग में एक फेशवॉश रखना चाहिए ताकि जब हमें लगे कि हमारा चेहरा   गंदा प्रतीत हो तो हम उसे धो सकें।क्योंकि धूल-मिट्टी वाले चेहरे पर पिेपल होने का डर बना रहता है। 

2.सनस्‍क्रीन-जब भी घर से बाहर निकलो तो हमेशा सनस्‍क्रीन लगाकर निकलना चाहिए। इससे हमारी त्वचा धूप से बची रहेगी।

3.मॉश्‍चराइजर-सर्दियों में हवा में नमी की मात्रा बढ़ जाने पर हमारी त्वचा में रूखापन अा जाता है। तब हमें मॉश्‍चराइजर की अावश्यकता पढ़ती है। चेहरा धुलने के बाद रूखापन आने पर यह काम में आएगा। इससे त्वचा में ताज़गी महसूस होगी।

4.लिप बाम-होठों को अाकर्षक बनाने और फटने से बचाने के लिए लिप बाम का प्रयोग करना चाहिए।

5.आईलानर-आईलाइनर से आंखों में चमक आ जाती है। आईलाइनर से आंखें अलग सी दिखती हैं। ट्रेवल बैग में वॉटरप्रूफ आईलाइनर रखना चाहिए ताकि मुंह धोने पर वह खराब न हो जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News