सहयोगी बैंकों की 47 पर्सैंट शाखाओं को बंद करेगा SBI

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक के 5 सहयोगी बैंकों का 1 अप्रैल से उसमें विलय हो जाएगा। पहले खबर थी कि एसोसिएट बैंकों की शाखाएं एस.बी.आई. की शाखाओं के तौर पर काम करेंगी लेकिन अब खबर है कि स्टेट बैंक इनकी 47 पर्सैंट शाखाओं  को बंद करने की तैयारी में है। यही नहीं इनमें से 3 बैकों के केंद्रीय कार्यालयों को भी बंद किए जाने की तैयारी है। दफ्तरों को बंद करने की यह प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू होगी।

स्टेट बैंक के मैनेजिंग डायरैक्टर दिनेश कुमार खारा ने कहा, ‘‘5 एसोसिएट बैंकों में से सिर्फ  2 के हैड ऑफिस ही हम बनाए रखेंगे। वहीं 3 हैड ऑफिस, 27 जोनल कार्यालयों और 81 क्षेत्रीय और 11 नैटवर्क कार्यालयों को बंद किया जा सकता है।’’ खारा ने बताया ने कि दिसम्बर 2015 के आंकड़ों के मुताबिक 30.72 लाख करोड़ रुपए की एसेट्स के साथ स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है जबकि दुनिया में वह 64वें स्थान पर है। सहयोगी बैंकों के विलय के बाद बैंक के कुल एसेट्स 40 लाख करोड़ रुपए के करीब होंगे और दुनिया के टॉप 50 बैंकों में से एक होगा। एस.बी.आई. की चीफ  इकोनॉमिस्ट कांति घोष ने बताया कि विलय के बाद स्टेट बैंक का दुनिया में 45वां रैंक होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News