SBI करेगा 1 लाख करोड़ रुपए का डिजीटल लेन-देन

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) ने लैस कैश और डिजीटल अर्थव्यवस्था को गति देने में अपनी भागीदारी तेज करते हुए चालू वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ रुपए के डिजीटल कारोबार का लक्ष्य तय किया है। बैंक की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि वर्ष 2017-18 के लिए बैंक की डिजीटल इंडिया में भागीदारी और इससे कारोबार का लक्ष्य तय किया गया है। देशभर के 110 गांवों को गोद लेकर वहां डिजीटल प्रणाली विकसित करने के साथ ही कई अन्य कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि गैर-सरकारी संगठनों तथा छात्रों के अलावा व्यापरियों को डिजीटल चैनल के अंतर्गत लाने के लिए प्रोत्साहित करने का काम जारी है।

25,000 प्वाइंट ऑफ सेल लगाने का टारगेट
एस.बी.आई. ने विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन अभियान भी लांच किए हैं तथा लेन-देन के लिए डिजीटल प्लेटफॉर्म के साथ हाथ मिलाया है। नाबार्ड की योजना के तहत बैंक ने चालू वित्त वर्ष में 12,500 गांवों में 25,000 प्वाइंट ऑफ सेल (पी.ओ.एस.) टर्मिनल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके साथ ही 5.2 लाख टच प्वाइंट बनाने की योजना है जिसमें ‘भारत क्यूआर कोड’ और ‘आधार पे’ पर आधारित 4 लाख डिजीटल पी.ओ.एस. होंगे। इन डिजीटल लेन-देन के माध्यमों से एक लाख करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य तय किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News