वित्त मंत्रालय ने RBI को दिए निर्देश, जल्द दूर होगी कैश की किल्लत

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्लीः पिछले कुछ महीनों से नोटों की चल रही किल्लत जल्द दूर होगी। जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक से कहा है कि नोटों की मांग कितनी रहने वाली है इसका सटीक आकलन किया जाए और उसके हिसाब से छपाई भी की जाए।

दिए गए ये निर्देश
सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक से जरूरी कदम उठाने को कहा है। वित्त मंत्रालय ने आर.बी.आई. से अगले 5 साल में नोटों की जरूरत का आकलन अभी करने का निर्देश दिया है। 11 अप्रैल को वित्त मंत्रालय में अहम बैठक हुई थी। आर.बी.आई. से भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड और सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड माइनिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से 6 माह में छपे नोटों का ब्यौरा मांगा गया। सरकार ने आर.बी.आई. को सप्लाई दुरुस्त करने के लिए प्रिंटिंग प्रेस से बेहतर तालमेल के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रिटिंग प्रेस को जरूरत के हिसाब से अपग्रेड करने के निर्देश भी दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News