ट्रंप ने क्वालकॉम के प्रस्तावित अधिग्रहण पर लगाई रोक

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 04:42 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए चिप बनाने वाली कंपनी क्वालकाम के प्रस्तावित अधिग्रहण पर मंगलवार को रोक लगा दी है। 

सिंगापुर की प्रतिस्पर्धी कंपनी ब्रॉडकाम अमरीकी कंपनी का 117 अरब डॉलर में यह अधिग्रहण करने वाली थी और यह प्रौद्योगिकी जगत का अब तक का सबसे बड़ा सौदा होता। माना जा रहा है कि अमरीका ने चिप बाजार में चीन की बढ़त की आशंकाओं के मद्देनजर यह रोक लगाई गई है। ट्रंप ने अपने अधिशासी आदेश में कहा,  ‘‘ऐसे विश्वस्त प्रमाण मिले हैं जिससे यह संदेह पुख्ता होता है कि ब्रॉडकाम द्वारा क्वालकाम के अधिग्रहण से अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News