मिले-जुले कारोबार के बीच बीते सप्ताह गेहूं कीमतों में गिरावट

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2017 - 02:05 PM (IST)

नई दिल्लीः मिले-जुले कारोबार के बीच पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले कमजोर उठान के बाद बीते सप्ताह दिल्ली के थोक अनाज बाजार में गेहूं की कीमतों में और गिरावट आई। हालांकि छिटपुट मांग के कारण चावल बासमती की कीमतों में तेजी आई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि आटा मिलों के कमजोर उठान के बीच उत्पादक क्षेत्रों से मंडियों में नई फसलों की आवक बढऩे की वजह से पर्याप्त स्टॉक होने से मुख्यत: गेहूं की कीमतों पर दबाव रहा। उन्होंने कहा कि चालू वर्ष में भारी मात्रा में फसल उत्पादन होने की उम्मीदों से भी गेहूं की कीमतों पर दबाव रहा। राष्ट्रीय राजधानी में गेहूं (देशी और गेहूं दड़ा मिल के लिए) की कीमत गिरावट के साथ क्रमश: 2,200-2,500 रुपए और 1,740-1,750 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। ये कीमतें पिछले सप्ताहांत क्रमश: 2,250-2,530 रुपए और 1,755-1,765 रुपए प्रति क्विंटल थी।  

आटा चक्की डिलीवरी की कीमत भी गिरावट के साथ 1,750-1,755 रुपए प्रति 90 किग्रा रह गई जो पिछले सप्ताहांत 1,760-1,765 रुपए प्रति 90 किग्रा पर बंद हुई थी। गेहूं कीमतों में गिरावट के अनुरूप आटा फ्लोर मिल, मैदा और सूजी की कीमतें भी गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 950-960 रुपए, 990-1,000 रुपए और 1,100-1,110 रुपए प्रति 50 किग्रा रह गई जो पिछले सप्ताहांत क्रमश: 970-980 रुपए, 1,050-1,060 रुपए और 1,190-1,200 रुपए प्रति 50 किग्रा थीं। 

दूसरी आेर चावल खंड में चावल बासमती कॉमन और पूसा.1121 किस्म की कीमत तेजी के साथ क्रमश: 8,600-8,700 रुपए और 7,000 रुपए 8,300 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई। ये पिछले सप्ताहांत क्रमश: 8,400-8,500 रुपए और 6,800-8,100 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई थीं।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News