सम्मानित अतिथिगण सर्वश्री

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2018 - 03:16 PM (IST)

1. अंतिम सूरज गहलोत, निगम पार्षद, गोपाल नगर वार्ड
2. अजित खरखड़ी, भूत -पर्व विधायक, नजफगढ़,
3. मिना तरुण यादव, निगम पार्षद, खैरा वार्ड
4. सुरेंदर सिंह गहलोत, अध्यक्ष, NGO, नजफगढ़ क्षेत्र
5. त्रिलोक सिंह, अध्यक्ष, RWA , मित्राऊ
6. सिद्दीकी जगदीश ठाकुर,डायरेक्टर, ग्रुप डिजिटल मीडिया प्रा0 लि0
8. हरि दत्त वशिष्ठ

 

दक्षिण -पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र में ग्रामीण शिक्षा एवं सहायत एसोसिएशन द्वारा दिनाँक 07.02.2018 को *प्रधानमंत्री* *कौशल* *विकास योजना*के अंतर्गत *कौशल* *मेला* *एवं* *रोज़गार* *मेला* का आयोजन नजफगढ़ स्थित प्रेम नर्सरी, प्लाट- 2 , ब्लॉक - A, गोपल नगर, किया नई दिल्ली पर किया गया। इस आयोजन में ग्रामीण शिक्षा एवं सहायत एसोसिएशन राकेश गहलोत एवं उनकी टीम के मंजीत सिंह, अनिल कुमार वर्मा, अंजू, रवि शिकारा,प्रेमपाल, डॉ. जगवीर मल्लिक आदि के द्वारा अन्य इस योजना के कार्यक्रम एवं केन्द्र द्वारा संचालित जॉब-रॉल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

 

इस अवसर पर श्री सुरेंदर सिंह गहलोत जी ने केन्द्र के सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना व् प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में अंतर्गत विभिन्न बैंको द्वारा लोन प्रकिर्या तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की जानकारी देते हुये इन योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजार आपनाने के लिए प्रेरित किया। आयोजन में केंद्र के प्रशक्षणार्थियो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए और *कौशल भारत -कुशल भारत* की थीम पर *"हुनर नहीं तो कदर नहीं "* विषय पर सटीक लघु नाटिका का मंचन किया जिसे सभी ने सराहा। मंच का सफल संचालन श्री अनिल कुमार जी ने किया। कौशल मेला एवं रोज़गार मेले में में जन-सामान्य के अलावा पूर्व विधायक अजित खरखरी, जगदी ठाकुर ग्रुप डिजिटल मीडिया प्रा लि के डायरेक्टर,निगम पार्सद अंतिम सूरज गहलोत, तरुण मिना यादव, अनिल कुमार दुग्गल, महामंत्री।


 
अनिल वर्मा

9818589277


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News